ज़ायरा वसीम ने पूछा, 'कब तक सहते रहेंगे कश्मीरी?'

बॉलीवुड से संन्यास का एलान कर चुकी ज़ायरा वसीम एक बार फिर चर्चा में हैं और इस बार वो कश्मीर की बात कर रही हैं.


श्रीनगर में जन्मी और पली-बढ़ी 19 वर्षीय ज़ायरा काफ़ी लंबे वक़्त बाद सोशल मीडिया पर लौटी हैं. उन्होंने मंगलवार को इंस्टाग्राम पर एक सफेद फूल की तस्वीर पोस्ट की और साथ में कश्मीर से जुड़ी एक लंबी पोस्ट लिखी.


कश्मीर लगातार तकलीफ़ों से जूझ रहा है. कश्मीर उम्मीदों और निराशा के बीच झूल रहा है. कश्मीर ने शांति का एक झूठा और परेशान करने वाले मुखौटे जैसा कुछ पहन रखा है.


कश्मीरियों में निराशा और दुख लगातार बढ़ रहा है. हम एक ऐसी दुनिया में तकलीफ़ें झेल रहे हैं जहां हमारी आज़ादी पर पाबंदियां थोपना बेहद आसान है.