रमदनवा गांव में शुक्रवार की रात एक घर से उठीं चिंगारी ने दो घरों के साथ ही एक पशुशाला को चपेट में ले लिया। ग्रामीण जब तक आग पर काबू पाते पशुशाला में बंधे 15 मवेशियों की जलकर मौत हो गई। आग से तीन लाख रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है।
बल्दीराय थाना क्षेत्र के पूरे रमदनवा मजरे नंदौली निवासी विंध्या प्रसाद कोरी के मकान में शुक्रवार की रात अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।
आग ने पड़ोसी राम लाल के छप्पर के मकान को भी चपेट में ले लिया। चीख-पुकार के बाद पहुंचे ग्रामीण आग बुझाने में जुट गए। इस दौरान आग ने पशुशाला को भी चपेट में ले लिया।
आग से पशुशाला में बंधे 15 मवेशियों की जलकर मौत हो गई जबकि छह मवेशी झुलस गए। सूचना के बाद शनिवार की सुबह तहसीलदार रानी गरिमा जायसवाल, एसओ आकाश सिंह मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का निरीक्षण किया। पीड़ितों के अनुसार आग से करीब तीन लाख रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है।