कुंभ एक्सप्रेस के सामने कूदा युवक, मौत

 लखनऊ-वाराणसी रेल पथ पर बाजार शुकुल मोड़ के पास से गुजरते समय कुंभ डाउन एक्सप्रेस के सामने एक युवक अचानक कूद गया। उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से उसे ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। ट्रॉमा सेंटर में उसकी मौत हो गई।


शनिवार की सुबह हरिद्वार से हावड़ा को जाने वाली कुंभ डाउन सुपर फास्ट एक्सप्रेस के सामने बाजार शुकुल मोड़ के पास से गुजर रही थी। इसी बीच एक युवक अचानक ट्रेन के सामने कूद गया।
चलती ट्रेन की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। वहीं घटना की जानकारी होने के बाद आरपीएफ भी मौके पर पहुंच गई।
घायल युवक की शिनाख्त बाजारशुकुल थाना क्षेत्र के आशीषपुर गांव निवासी शंकर (35) के रूप में हुई। ग्रामीणों व आरपीएफ की मदद से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उसकी नाजुक हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया। ट्रॉमा सेंटर में उसकी मौत हो गई।