डीआईओएस ने किया 11 इंटर कॉलेजों का निरीक्षण

 माध्यमिक स्कूलों में शैक्षिक व्यवस्था बेहतर बनाने के साथ शिक्षकों की उपस्थिति जांचने के लिए डीआईओएस ने इंटर कॉलेजों का निरीक्षण किया। निरीक्षण में शिक्षक उपस्थित मिले लेकिन व्यवस्था बेपटरी थी।


 

इससे नाराज डीआईओएस ने शिक्षकों व प्रधानाचार्यों को फटकार लगाते हुए सुधरने की नसीहत दी। डीआईओएस ने शैक्षिक पंचाग के अनुसार कोर्स पूरा नहीं होने पर कार्रवाई की चेतावनी दी है।
जनपद में संचालित माध्यमिक स्कूलों में बेहतर शिक्षण व्यवस्था व शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने के साथ परिसर को सुंदर बनाने की कोशिश में जुटे नवागत डीआईओएस जयकरन लाल वर्मा ने शनिवार को 11 स्कूलों का निरीक्षण किया।
डीआईओएस ने बाबा रामनाथ इंटर कॉलेज बहोरापुर, त्रिभुवन सिंह इंटर कॉलेज त्रिसुंडी, जनता इंटर कॉलेज रामगंज, लाल साहब सिंह इंकॉ कल्याणपुर, आसलदेव इंकॉ पीपरपुर, जीजीआईसी ढेमा, शिव प्रताप इंकॉ अमेठी, सरयू देवी सरस्वती विद्या मंदिर अमेठी, यशोदा देवी इंटर कॉलेज नौगिरवां, रणछोरदास इंटर कॉलेज टिकरी तथा जीजीआईसी अमेठी का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान शिक्षक की भूमिका में आए डीआईओएस ने बच्चों के शैक्षिक स्तर के साथ परिसर की साफ-सफाई, शैक्षिक पंचांग के अनुसार शिक्षण कार्य व सुविधाओं की हकीकत जांची।
निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई के साथ शैक्षिक स्तर से संतुष्ट नहीं होने पर डीआईओएस ने शिक्षकों व प्रधानाचार्यों को फटकार लगाते हुए सुधर जाने की नसीहत दी।
निरीक्षण के बाद डीआईओएस ने सभी को शैक्षिक पंचांग के अनुसार कोर्स पूरा करने, हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के बच्चों को बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिए कोर्स रिवीजन कराने तथा साफ-सफाई बेहतर रखने का निर्देश देते हुए सुधार नहीं होने पर कार्रवाई की चेतावनी दी है।