बस स्टेशन के पास शनिवार की भोर में बस ने हाईटेंशन लाइन के पोल में टक्कर मार दी। टक्कर से हाईटेंशन लाइन का पोल व तार टूट गया और उपकेंद्र पर भी खराबी आ गई। बिजली गुल रहने से शहर के चार फीडरों से जुड़ी करीब 30 हजार आबादी सात घंटे तक प्रभावित रही।
बस स्टेशन से गुजरी विद्युत की 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन के पोल में शनिवार की भोर करीब चार बजे एक बस ने टक्कर मार दी। बस की टक्कर लगते ही पोल टूट गया और तार टूटकर जमीन पर गिर गया।
लाइन शॉर्ट होने से शहर के डाकखाना उपकेंद्र में भी खराबी आ गई। इसकी वजह से डाकखाना उपकेंद्र का राजकीय, सब स्टेशन, तहसील व पुलिस लाइंस फीडर बंद हो गया।
जानकारी मिलने पर सुबह पहुंचे विद्युत कर्मियों ने नया पोल लगाने का कार्य शुरू किया। सुबह करीब 11 बजे पोल को खड़ा करके उस पर तार खींचा गया। साथ ही उपकेंद्र में आई खराबी को भी दुरुस्त किया गया।
इसके बाद करीब 12 बजे चारों फीडरों की बिजली आपूर्ति शुरू हो सकी। सुबह करीब चार से दोपहर करीब 12 बजे तक चारों फीडर बंद रहने से इससे जुड़ी तकरीबन 30 हजार आबादी परेशान रही।
उपभोक्ताओं को पानी की ज्यादा दिक्कत उठानी पड़ी। अवर अभियंता धर्मनाथ प्रसाद ने बताया कि बस की टक्कर से पोल टूटने व सब स्टेशन में खराबी आने से फॉल्ट आई थी। दोपहर तक आपूर्ति बहाल कर दी गई।