जम्मू-कश्मीर में अरबन गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की तरफ से आयोजित खेल में उत्तर प्रदेश की तरफ से नेतृत्व करते हुए अंडर 42 केजी ताइक्वांडो फाइनल में रामबरन पीजी कालेज की छात्रा अमीना बानो ने गोल्ड पर किया कब्जा। वह रामबरन पीजी कॉलेज बिभारपुर सुल्तानपुर में पीजी द्वितीय वर्ष की छात्रा है।
तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता में अमीना ने हरियाणा की कोमल को हराकर गोल्ड पर कब्जा जमाया है। उसके इस शानदार प्रदर्शन की खबर महाविद्यालय में पहुंचते ही खुशी की लहर दौड़ गई। महाविद्यालय प्रबंधक अजय कुमार सिंह ने कहा कि अमीना ने महाविद्यालय का मान देश स्तर पर बढ़ाया है। विद्यालय परिवार छात्रा के शानदार प्रदर्शन पर गौरवान्वित है। प्रबंधक अजय कुमार सिंह ने पहले से ही उसकी स्नातकोत्तर तक की पढ़ाई महाविद्यालय की तरफ मुफ्त कर दी है। प्राचार्य डॉ. इंदु सुभाष, प्रशासक संजय सिंह, डायरेक्टर अमर प्रताप सिंह, डॉ. अजय तिवारी, अशोक पांडेय, अरविद मिश्र आदि ने उसकी सफलता पर खुशी जाहिर की है।