सिरफिरे युवक ने युवती को जिंदा फूंका

स्थानीय थाने के टोपरी मजरे भनियापुर गांव की रहने वाली युवती की शादी तय होने से नाराज सिरफिरे युवक ने पांच दिन पहले उसे जिंदा फूंक दिया। इलाज के दौरान युवती की मौत हो गई। युवती के पिता की तहरीर पर रविवार रात केस दर्ज कर गौरीगंज पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।


 

गौरीगंज थाने के टोपरी मजरे भनियापुर गांव निवासी छविलाल की 18 वर्षीय पुत्री सरिता पिछले 31 अक्तूबर को घर के अंदर सो रही थी। रात में छोटा मटेरा मजरे भनियापुर निवासी रिंकू दीवार फांद कर घर में घुस गया।
रिंकू ने सरिता पर शादी नहीं करने का दबाव बनाया। सरिता के मना करने पर आक्रोशित रिंकू ने उस पर केरोसिन डालकर आग लगा दी। सरिता की चीख-पुकार सुनकर परिवारीजन दौड़े तो रिंकू मौके से भाग निकला।
परिवारीजनों ने किसी तरह आग पर काबू पाने के बाद सरिता को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालात नाजुक देख चिकित्सकों ने ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया। ट्रॉमा सेंटर में इलाज के दौरान एक नवंबर की रात सरिता की मौत हो गई।
मौत के बाद लखनऊ में शव का पोस्टमॉर्टम करवाने तथा अंतिम संस्कार के बाद पिता छविलाल ने रविवार देर रात पुलिस को तहरीर देकर रिंकू के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया। छविलाल के अनुसार युवक बेटी की शादी तय करने से नाराज था।
लगातार परेशान करता था युवक
सरिता की बड़ी बहन मंजू ने बताया कि आरोपी युवक उसकी बहन से एकतरफा प्रेम करता था। वह आए दिन उसकी बहन को परेशान करता था। इसकी शिकायत उसके पिता ने कई बार आरोपी की मां से की लेकिन युवक पर कोई फर्क नहीं पड़ा। आरोपी की हरकतों से बचने के लिए सरिता ने कक्षा 11 के बाद पढ़ाई छोड़ दी थी।
मंजू ने बताया कि उसकी बहन का विवाह प्रतापगढ़ जिले में तय हुआ था। दोनों परिवारों की सहमति से 28 नवंबर को वरीक्षा की तिथि नियत हुई थी। वरीक्षा की तैयारी चल रही थी कि यह घटना हो गई।