शॉर्ट सर्किट से लगी आग, दो घरों की गृहस्थी जली

कूरेभार थानाक्षेत्र के सेवरा गांव में शनिवार की सुबह शॉर्ट सर्किट से लगी आग में दो घरों की गृहस्थी जलकर राख हो गई। ग्रामीणों के प्रयास से आग पर काबू पाया गया।


जगरानी देवी व सजनलाल अपने परिवार के साथ सेवरा गांव में रहते हैं। शनिवार की सुबह बिजली की शॉर्ट सर्किट से जगरानी के छप्पर के घर में आग लग गई। आग से छप्पर में रखा गृहस्थी का लाखों का सामान जलकर राख हो गया। पड़ोसी सजनलाल का घर भी आग की चपेट में आ गया। जिससे उनके भी घर में रखा सारा सामान जल गया। इस दौरान आग की लपटे उठती देख गांव के लोग दौड़ पड़े। लोगों ने बिजली के खंभे से केबिल काट दिया। ग्रामीणों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हादसे के वक्त परिवार के सभी सदस्य मजदूरी करने बाहर गए हुए थे। लेखपाल विमल श्रीवास्तव ने घटनास्थल का मुआयना किया। उन्होंने हुए नुकसान का जायजा लेकर तहसील में रिपोर्ट भेजने की बात कही।