संदिग्ध परिस्थितियों में दो युवकों की मौत

अलग-अलग थानाक्षेत्रों में संदिग्ध परिस्थितयों में दो युवकों की मौत हो गई। कोतवाली नगर के दरियापुर ओवरब्रिज के नीचे रेल ट्रैक पर शनिवार की सुबह एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृत युवक कोतवाली देहात के बैजापुर गांव का रहने वाला था। वहीं करौंदीकला थानाक्षेत्र के प्रतापपुर सुलेमपुर गांव में शनिवार सुबह सड़क किनारे युवक का शव पाया गया। हादसा किन स्थितियों में हुआ यह स्पष्ट नहीं है।


दूबेपुर संवादसूत्र के अनुसार कोतवाली देहात के बैजापुर गांव निवासी रमेश चंद्र यादव (40) पुत्र सत्य नारायण यादव शुक्रवार को सुलतानपुर शहर मजदूरी करने घर से साइकिल से निकला था। देर शाम घर वापस आते वक्त दरियापुर ओवरब्रिज के नीचे ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। देर रात तक जब रमेशचंद्र घर नहीं पहुंचा तो परिवारजनों ने खोजबीन शुरू की। हादसे की खबर मिलते ही परिवारजन कोतवाली नगर पहुंचे और शव की पहचान की। रमेशचंद्र यादव की पत्नी निर्मला यादव इकलौती पुत्री नेहा यादव (16) का रो-रोकर बुरा हाल है। नेहा महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज उतुरी में कक्षा 11 की छात्रा है। रमेश चंद्र के पिता का पांच साल पहले देहांत हो गया था। उस पर ही परिवार के भरण-पोषण की जिम्मेदारी थी। करौंदीकला संवादसूत्र के अनुसार शनिवार की सुबह धर्मेंद्र कुमार (42) पुत्र हरिप्रसाद उपाध्याय निवासी ग्राम प्रतापपुर सुलेमपुर का शव घर से 200 मीटर की दूरी पर सड़क किनारे पाया गया। मृतक अपनी पत्नी शीला व तीन बच्चे दीपक (19), दीपांशी (16), श्रेया (14) के साथ रहता था। परिवारजनों के अनुसार वह शुक्रवार शाम सात बजे घर से निकले थे। मौके पर थानाध्यक्ष शिवबालक व क्षेत्राधिकारी कादीपुर सुरेंद्र कुमार पहुंचकर घर पर जांच की। पिता हरिप्रसाद उपाध्याय ने थाने में अज्ञात के खिलाफ हत्या किए जाने की तहरीर दी है।