दिनदहाड़े महिला की गोद से बच्चे को गिराकर सोने की चेन लूटी

भांजे के साथ बाइक से ससुराल जा रही एक महिला की गोद से उसका बच्चा गिराकर बदमाशों ने सोने की चेन लूट ली। दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद लुटेरे असलहा लहराते हुए फरार हो गए। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने घेराबंदी की, लेकिन लुटेरों का सुराग नहीं लगा।


 

अमेठी कोतवाली क्षेत्र के कटरा तिवारीपुर गांव की रहने वाली नीतू यादव (25) पत्नी अभय कुमार यादव अपने एक वर्षीय बेटे को लेकर सोमवार दोपहर भांजे मनजीत की बाइक पर बैठकर सनहा गांव ससुराल जा रही थी।
बाइक मुंशीगंज थाना क्षेत्र के परतोष मानिक गांव के पास पहुंची थी तभी एक बाइक पर सवार दो बदमाशों ने उन्हें ओवरटेक करके रोक लिया। जब तक नीतू और मनजीत कुछ समझते एक बदमाश ने नीतू की गोद से उसका बेटा छीनकर जमीन पर गिरा दिया।
इसके बाद नीतू के गले से सोने की चेन लूट ली। नीतू और मनजीत ने शोर मचाया तो बदमाश असलहा लहराते हुए फरार हो गए। चीख-पुकार के बाद आस-पास खेत में काम कर रहे ग्रामीण वहां पहुंच गए।
मनजीत ने घटना की सूचना यूपी 112 को दी। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण कर वाहनों की सघन चेकिंग शुरू की, लेकिन लुटेरों का पता नहीं चला।